In this, we will cover लोकोक्तियाँ , पत्र , Comprehension for RAS Mains Paper-4 Test. We will refer Raghav Prakash and B K Rastogi for this test.
Click here for complete 60 days schedule for RAS Mains Paper-4 Test
Click here For complete English course (RAS Mains Paper-4)
लोकोक्तियाँ (Page 567 – 571) of Raghav Prakash संस्करण 2021
उत्तर –
- नौ दिन चले अढ़ाई कोस- अति मन्द गति से कार्य करना- जरा-सी पर्दे की सिलाई का कार्य, इसमें सात दिन लगा दिए।ठीक है- नौ दिन चले अढ़ाई कोस|।
- नीम न मीठा होय, भले सींचो घी गुड़ से- स्वभाव अपरिवर्तनीय होता है।- गिरधर तो कपटी है, झूठ बोलने वाला है, उसे कितने ही उपदेश दीजिए उसके स्वभाव में परिवर्तन नहीं आ सकता है क्योंकि-नीम न मीठा होय, भले सीचों घी गुड़ से।
- पर उपदेश कुशल बहु तेरे- दूसरों को उपदेश देने वाले बहुत हैं, पर स्वयं उन सिद्धान्तों का पालन करने वाले विरले होते है।- महात्मा जी! तुम हमें तो उपदेश देते हो कि नशीली चीजों का सेवन न करो और स्वयं भाँग और चरस का सेवन करते हो, ठीक है-पर उपदेश कुशल बहु तेरे’।
- न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगीं – किसी कार्य को करने के लिए अव्यावहारिक शर्त लगाना- आदिवासियों की एक सभा में मंत्री ने कहा कि तुम अपने बच्चों कों पढ़ाओ हम उन्हें नौकरी दे देंगे। एक आदिवासी ने उठकर कहा कि खाने को तो अनाज ही नहीं, पढ़ाएँ कहाँ से, न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी I
- नानी कुँआरी मर गयी, नवासे के नौ-नौ ब्याह। झूठी बड़ाई- निर्भय हर जगह अपनी धन-दौलत का गुणगान करता रहता है। एक दिन अजय ने उससे कह दिया नानी कुँआरी मर गई, नाती के नौ-नौ ब्याह।?
कार्यालय आदेश
राजस्थान सरकार
गृह (ग्रुप-3क) विभाग,जयपुर।
क्रमांक: प.3(4)/गृह/3क/2023/1120 31 सितंबर, 2023
कार्यालय आदेश
समस्त सरकारी विभागों को आदेशित किया जाता है कि प्रदेश के सभी अधिकारी अपने सरकारी वाहनों का प्रयोग केवल शासकीय कार्यों के लिए ही करेंगे। एतद् संबंधी शिकायतें बहुत दिनों से प्राप्त हो रहीं हैं। किसी भी दशा में शासकीय कार्यों के अलावा सरकारी वाहनों का प्रयोग सर्वथा निषिद्ध किया जाता है। अन्य कार्यों में सरकारी वाहनों के प्रयोग की सूचना प्राप्त होने पर उक्त अधिकारी विभागीय कार्यवाही व कठोर दण्ड के भागी होंगे।
तत्काल प्रभाव से उक्त का पालन सुनिश्चित करें।
अ.ब.स.
(अ.ब.स.)
सचिव।
क्रमांक: प.3(4)/गृह/3क/2023/1021 31 सितंबर, 2023
प्रतिलिपीः-1) प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु प्रेषित ।
2. रक्षित पत्रावली।
अ.ब.स.
सचिव।
Comprehension (Page 338 – 343) of B K Rastogi 19th edition
Answers:
1.The Christian Civilization laid emphasis on love and brotherhood of man.
2. Because we can only love what we know personally and it is absurd, unreal and dangerous for a man in Portugal to love a man in Peru of whom he has never heard.
3. Tolerance is needed in the rebuilding of civilization.
4 Tolerance is the quality of tolerating opinions, beliefs, customs and religious behaviour different from one’s own. It only means putting up with people who differ from us in colour, creed and ideas.
5. People don’t like the colour of their skin, their religion or the way they talk.