Day 34 | RAS Mains 2025 Answer Writing | 90 Days

90 Days RAS Mains 2025 Answer Writing

This is Day 34 | 90 Days RAS Mains 2025 Answer Writing, We will cover the whole RAS Mains 2025 with this 90-day answer writing program

Click here for the complete 90 days schedule (English Medium)

Click here for complete 90 days schedule (Hindi Medium)

GS Answer WritingScientific and technological advancements- Robotics, Machine learning, Augmented reality, Nanotechnology, RFID, Quantum computing etc । निबंध लेखन

Machine learning, a subset of artificial intelligence, enables computers to learn from data, identify patterns, and make decisions with minimal human intervention, automating the process of analytical model building.

  • How it works:
    • Decision Process: Applying the trained model to make predictions.
    • Error Function: Evaluating model performance by measuring prediction accuracy.
    • Model Optimization: Improving model accuracy by adjusting weightage to parameters to minimize errors.

Application- 

  • Speech Recognition: Eg-  Siri, Alexa, etc.
  • Customer Service: Eg- Slush, Maya Chatbots, etc.

AspectVirtual Reality (VR)Augmented Reality (AR)
Environmentcomputer-generated environment replaces the real worldReal-world environment overlaid with digital content
ImmersionFully immersivePartial immersion 
HowIncorporates heavy graphics to create Virtual environmentAdds relevant information to the existing real world view
Purpose To create its own reality that is completely computer generated Digital content interacts with and augment the real-world experience 
DevicesHeadsets or goggles that fully block out the physical worldHeadsets, glasses, or mobile devices that overlay digital content onto the physical world
ApplicationsGaming, simulations, training, entertainmentNavigation, education, gaming, marketing, training
Movement Users can move, rotate and scale 3D objects in virtual worldCan move, rotate, scale and manipulate 3D objects in the real world
Interaction with real worldUsers are cut off from reality. Everything around the user is fabricated Users remain connected to and interact with the real-world environment
ExamplesOculus Rift, HTC Vive, PlayStation VRLenskart AR eyeglasses, Pokémon Go, flipkart 360 degree , snapchat

  1. Quantum computing-traditional computing different :
AspectTraditional ComputingQuantum Computing
Basic UnitBits (0 or 1)Qubits (0, 1, or both simultaneously)
Governed byClassical physicsQuantum physics→ Quantum Entanglement and Quantum Superposition
ProcessingSequential processingParallel processing
Calculation SpeedLimited by classical physics and Moore’s LawExponential speedup potential due to quantum parallelism.
PowerPower increases in a 1:1 relationships with transistors Power increases exponentially in proportion to number of qubits
Noise tolerance Minimal inherent noise Extremely sensitive to noise (Decoherence)
MeasurementProvides definite values for bits Probabilistic measurement 
Copy operationNo restriction on copying Copying quantum information destroys quantum state
Temperature of WorkingOperates at room temperatureTypically requires cryogenic temperatures for stability
Processing MethodClassical logic gates (AND, OR, NOT)Quantum gates (Hadamard, CNOT)
ApplicationsGeneral-purpose computinginteger factorization, optimization, and quantum simulation.
  1. Superposition and entanglement?

(Quantum Entanglement → Enables correlations between qubits

Quantum Superposition → Allows qubits to exist in multiple states simultaneously}

Superposition: Superposition refers to the ability of a quantum system, such as a qubit (quantum bit), to exist in multiple states simultaneously. A qubit in superposition can represent both 0 and 1 at the same time, in various proportions. This property allows quantum computers to perform multiple calculations simultaneously, enabling massive parallelism and potentially speeding up certain computations exponentially.

Entanglement: Entanglement is a phenomenon where the quantum states of two or more particles (qubit pair) become correlated in such a way that the state of one particle cannot be described independently of the state of the others, even when they are separated by large distances. This means that the state of one particle instantly influences the state of the other(s), regardless of the distance between them. It allows for the creation of highly correlated qubits, which can be used to perform complex computations and enable secure communication protocols like quantum cryptography
  1. Salient provisions of the National Quantum Mission.
National Quantum Mission (NQM)
Implementation: launched by the Department of Science & Technology (DST), with a total cost of Rs. 6000 crore from 2023-24 to 2030-31.

Objective: The mission aims to seed, nurture, and scale up scientific and industrial R&D in Quantum Technology (QT), fostering a vibrant and innovative ecosystem. 

Mission Deliverables:Develop intermediate-scale quantum computers (50-1000 physical qubits) , Establish satellite-based secure quantum communications, Develop high-sensitivity magnetometers and Atomic Clocks for precision timing.

Mission Implementation: Establish four Thematic Hubs (T-Hubs) at top academic and National R&D institutes focusing on:
Quantum Computing
Quantum Communication
Quantum Sensing & Metrology
Quantum Materials & Devices

Paper 4 (Comprehension part) –  निबंध

किसी भी शोषण का अहिंसक प्रतिरोध, स्व से पहले दूसरों की सेवा, संचय से पहले त्याग, झूठ के स्थान पर सच, अपने बजाय देश और समाज की चिंता करना आदि विचारों को समग्र रूप से ‘गांधीवाद’ की संज्ञा दी जाती है। गांधीवादी विचार व्यापक रूप से प्राचीन भारतीय दर्शन से प्रेरणा पाते हैं और इन विचारों की प्रासंगिकता अभी भी बरकरार है। आज के दौर में जब समाज में कल्याणकारी आदशों का स्थान असार, अवसरवाद, धोखा, चालाकी, लालच व स्वार्थपरता जैसे संकीर्ण विचारों द्वारा लिया जा रहा है तो समाज सहिष्णुता, प्रेम, मानवता, भाईचारे जैसे उच्च आदर्शों को विस्मृत करता जा रहा है। विश्व शक्तियाँ शस्त्र एकत्र करने की स्पर्धा में लगी हुई हैं। कई देश ऐसे अस्त्र-शस्त्र लिये बैठे हैं, जिनसे एक बार में ही संपूर्ण मानवता को नष्ट किया जा सकता है। ऐसे में विश्व शांति की पुनर्स्थापना के लिये, मानवीय मूल्यों को पुनः प्रतिष्ठित करने के लिये आज गांधीवाद नए स्वरूप में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो उठा है।

गांधी जी धर्म व नैतिकता में अटूट विश्वास रखते थे। उनके लिये धर्म, प्रथाओं व आडंबरों की सीमा में बंधा हुआ नहीं वरन् आचरण की एक विधि था। गांधी जी के अनुसार धर्मविहीन राजनीति मृत्युजाल है, धर्म व राजनीति का सह-अस्तित्व ही समाज की बेहतरी के लिये नींव तैयार करता है। गांधी जी साधन व साध्य दोनों की शुद्धता पर बल देते थे। उनके अनुसार साधन व साध्य में बीज व पेड़ के जैसा संबंध है एवं दूषित बीज होने की दशा में स्वस्थ पेड़ की उम्मीद करना अकल्पनीय है।

सत्य और अहिंसा गांधीवाद के आधार स्तंभ हैं। गांधी जी का मत था कि सत्य सदैव विजयी होता है और यदि आपका संघर्ष सत्य के लिये है तो आप हिंसा का लेशमात्र उपयोग किये बिना भी अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं। गांधी जी के विचारों का मूल लक्ष्य सत्य एवं अहिंसा के माध्यम से विरोधियों का हृदय परिवर्तन करना है। गांधी जी व्यक्तिगत जीवन से लेकर वैश्विक स्तर पर ‘मनसा वाचा कर्मणा’ अहिंसा के सिद्धांत का पालन करने पर बल देते थे। आज के संघर्षरत विश्व में अहिंसा जैसा आदर्श अति आवश्यक है। गांधी जी बुद्ध के सिद्धांतों का अनुगमन कर इच्छाओं की न्यूनता पर भी बल देते थे। यदि इस सिद्धांत का पालन किया जाए तो आज क्षुद्र राजनीतिक व आर्थिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिये व्याकुल समाज व विश्व अपनी कई समस्याओं का निदान खोज सकता है।

गांधीवाद केवल अध्यात्म अथवा दर्शन तक सीमित हो ऐसा नहीं था। अपने सिद्धांतों में गांधी जी ने राजनीतिक व आर्थिक दृष्टिकोण का भी समाहार किया था। वे दोनों क्षेत्रों में विकेंद्रीकरण के प्रबल पक्षधर थे। आत्मनिर्भर व स्वायत्त ग्राम पंचायतों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण समाज के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति तक शासन की पहुँच सुनिश्चित करना ही गांधी जी का ग्राम स्वराज्य सिद्धांत था। आर्थिक मामलों में भी गांधी जी विकेंद्रीकृत अर्थव्यवस्था के माध्यम से लघु, सूक्ष्म व कुटीर उद्योगों की स्थापना पर बल देते थे। उनका मत था कि भारी उद्योगों की स्थापना के पश्चात् इनसे निकलने वाली जहरीली गैसें व धुआँ पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं, साथ ही बहुत बड़े उद्योगों का अस्तित्व श्रमिक वर्ग के शोषण का भी मार्ग तैयार करता है। जलवायु परिवर्तन आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में गांधी जी के ये विचार शत-प्रतिशत सत्य व प्रासंगिक प्रतीत होते हैं। गांधी जी ने अपने आर्थिक आदशों में पूंजीवाद व समाजवाद का अद्वितीय समन्वय किया। न तो वे पूंजी के केंद्रीकरण के पक्षधर थे और न ही वे अमीरों की पूंजी गरीबों में बाँट देने की बात करते थे। उनके विचार में धन व उत्पादन के साधनों पर सामूहिक नियंत्रण की स्थापना हेतु एक न्यास जैसी व्यवस्था स्थापित करने पर बल दिया जाना चाहिये। उनके अनुसार न तो पूंजीवाद को नष्ट करना संभव था व न ही मार्क्स के सुझाए साम्यवाद की स्थापना। अतः एक मध्यमार्ग ही उचित विकल्प होगा।

गांधी जी शिक्षा के संदर्भ में अध्ययन व जीविका कमाने का कार्य एक साथ करने पर बल देते थे। आज जब बेरोज़गारी देश की इतनी बड़ी समस्या है तब गांधी जी के इस विचार को ध्यान में रखकर शिक्षा नीतियाँ बनाना लाभप्रद होगा। गांधी जी का राष्ट्र का विचार भी अत्यंत प्रगतिशील था। उनका राष्ट्रवाद ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के विचार से प्रेरित था। वे राष्ट्रवाद की अंतिम परिणति केवल एक राष्ट्र के हितों तक सीमित न मानते हुए उसे विश्व कल्याण की दिशा में विस्तृत करने पर बल देते थे। आजकल राष्ट्रवाद का अतिवादी होता स्वरूप को देखते हुए गांधीवादी राष्ट्रवाद सटीक लगता है।

गांधीवाद की प्रासंगिकता को समझते हुए हमारे देश के संविधान में भी उनके कई विचारों को स्थान दिया गया व उन विचारों का आज भी प्रासंगिक होना यह सिद्ध करता है कि गांधी के विचार कभी भी पुराने नहीं पड़ सकते। विश्व की समस्याओं का समाधान खोजने की राह गांधीवाद में समुचित नवाचार कर उसे प्रयोग करने से काफी आसान हो सकेगी।

Day 34 | 90 Days RAS Mains 2025 Answer Writing / Day 34 | 90 Days RAS Mains 2025 Answer Writing / Day 34 | 90 Days RAS Mains 2025 Answer Writing

error: Content is protected !!
Scroll to Top