RAS Mains Paper-4 Test | Day 41

In this, we will cover मुहावरे ,संक्षिप्तीकरण , Words Often Confused for RAS Mains Paper-4 Test. We will refer Raghav Prakash and B K Rastogi for this test.

Click here for complete 60 days schedule for RAS Mains Paper 4 Test

Click here For complete English course (RAS Mains Paper 4)

मुहावरे (Page 522 – 528 ) of Raghav Prakash संस्करण 2021

उत्तर –

  1. आग बबूला होना – बहुत क्रोधित होना-हर बात पर आग बबूला होने से कुछ नहीं होगा, इससे तुम्हारा ही नुकसान होगा ।
  2. कान कतरना – अधिक होशियार हो जाना-अब तो अब्दुल मैकेनिक इतना होशियार हो गया है कि अपने उस्ताद के भी कान कतरने लगा है।
  3. उँगली उठाना – किसी पर आरोप लगाना- पहले ख़ुद की गलती भी, यों दूसरे पर उँगली उठाना ठीक नहीं | 
  4. उड़ती चिड़िया पहचानना – थोड़े इशारे में ही सब कुछ समझ लेना – मेरी दादीजी को इतना अनुभव है कि वह उड़ती  चिड़िया पहचान लेती हैं 
  5. काठ का उल्लू होना – महामूर्ख होना, वज्र मूर्ख – तीन दिन एक ही पाठ पढ़ा रहा हूं फिर भी तुम्हारी समझ में नहीं आता तुम तो निरे काठ के उल्लू हो।

संक्षिप्तीकरण (7-9) of Raghav Prakash संस्करण 2021

सभ्यता और संस्कृति

सभ्यता संस्कृति की प्रयोगशाला है। सोचना संस्कृति है और उसका अमल सभ्यत सभा में भला सभ्य है तथा सभ्यों का व्यवहार है सभ्यता । व्यक्ति और समाज जोड़नेवाली पद्धति सभ्यता है। सभ्यता की पहली पाठशाला और सीढ़ी पड़ोस है। (38)

Words Often Confused (Page 289 – 294) of B K Rastogi 19th edition

Answer –

  1. Marble powder is an effluence product. Effluence (waste or useless product) (बेकार उत्पाद), Affluence (wealth) (धनी, समृद्धिशाली)
  2.  There was marble floor in the aisle. Aisle (a narrow passage (way), in a church) (गिरिजाघर का सकड़ा बरामदा या मार्ग), Isle (Island) (द्वीप, टापू)
  3. Corruption is an amoral problem. Amoral (unrelated to morality) (जिसका नैतिकता से सम्बन्ध न हो), Immoral (अनैतिक/व्यवहार आदि)
  4. Our team attained its goal by winning the Champions’ Trophy.  Attain (reach) (लक्ष्य तक पहुँचाना), Obtain (get) (प्राप्त करना)
  5. He is eager to become an engineer. Anxious (Unpleasant) (चिन्तित, नकारात्मक भाव व्यक्त करता है), Eager (Joyus) (उत्सुक – सकारात्मक भाव व्यक्त करता है)

5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
Scroll to Top