In this, we will cover लोकोक्तियाँ , पत्र , Comprehension for RAS Mains Paper-4 Test. We will refer Raghav Prakash and B K Rastogi for this test.
Click here for complete 60 days schedule for RAS Mains Paper 4 Test
Click here For complete English course (RAS Mains Paper 4)
लोकोक्तियाँ (Page 553-556) of Raghav Prakash संस्करण 2021
उत्तर –
- कभी नाव गाड़ी पर, कभी गाड़ी नाव पर -स्थितियों का एकदम विपरीत एवं सकारात्मक परिवर्तन- स्त्री बीमार थी तो पति सेवा कर रहे थे, पति के बीमार होने पर पत्नी सेवा करने लगी। ऐसे ही चलता हैं संसार-कभी नाव गाड़ी पर, कभी गाड़ी नाव पर।
- करमहीन खेती करे, बैल मरे या सूखा पड़े – समय ख़राब हो तो किसी न किसी प्रकार का नुकसान होता ही है- सुमित का जब बुरा वक्त आया तो उसका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। एक ही माह के भीतर उसकी पत्नी की मृत्यु हो गयी, स्वयं का एक्सीडेंट हो गया और व्यापार में उसे मित्र ने धोखा दे दिया। सच ही है करमहीन खेती करे, बैल मेरे या सूखा पड़े।
- का वर्षा जब कृषि सुखाने -हानि हो चुकने के बाद उपचार करने से क्या लाभ- फैक्ट्री पूरी जल चुकने के बाद फायर ब्रिगेड पहुँची, का वर्षा जब कृषि सुखाने
- कागहि कहा कपूर चुगाए, स्वान न्हवाए गंग – दुर्जन की प्रकृति खूब प्रयत्न करने परे भी नहीं बदलती- केदार शुरू से ही डरपोक था। नौकरी प्राप्त करने के लिए सेना में भर्ती हो गया। किंतु ज्यों ही वह रणक्षेत्र में पहुँचा तो बमों के धमाकों से युद्ध छोड़कर भाग आया। कौन किसी का स्वभाव बदल सकता है। कागहि कहा कपूर चुंगाए, स्वान न्हवाए गंग I
- काबुल में क्या गधे नहीं होते – कुछ न कुछ बुराई सब जगह होती है- तुम व्यर्थ भ्रम मत पालो कि अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाने से बेटा फेल नहीं होगा, अरे भाई क्या काबुल में गधे नहीं होते।
कार्यालय पत्र
कार्यालय जिला कलेक्टर, चुरू (राज.)
प. क्र. 3(19)/मुवअ/सं/2023/190 दिनांक: 16 अक्टुबर, 2023
जिला वन संरक्षक
वन विभाग, चूरू(राज.)।
विषय: वनावरण व वृक्षावरण बढ़ाने के प्रयास करवाने हेतु।
संदर्भ: शासन सचिवालय, जयपुर के कार्यालय में 15 अक्टूबर, 2023 को हुई बैठक।
महोदय,
उपरोक्त विषय एवं सन्दर्भित बैठक के क्रम में लेख है कि जिले में वनावरण तथा वृक्षावरण का प्रतिशत बाकी जिलों से कम है और बढ़ते हुए औद्योगिकीकरण से इसमें लगातार गिरावट के संकेत भी मिल रहे हैं। वन रिपोर्ट के आंकड़ों में राज्य में वनावरण लगभग 9 प्रतिशत है, परंतु चुरू जिला और भी पिछड़ा हुआ है।
‘ग्रीन लंग्स’ विकसित करने के उद्देश्य से सरकार के निर्देशानुसार राजगढ़ में वन क्षेत्रों का विकास कर उसे आमजन के लिए खोला जाना है। जिले के अन्य उपखण्डों में भी ‘राजस्थान ग्रीनिंग एंड रिवाइल्डिंग मिशन’ के साथ-साथ जंगल के बाहर हरियाली बढ़ाने के लिए ‘ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट’ कार्यक्रम और लव कुश वाटिकाओं की तर्ज़ पर भी प्रयास किए जाएं। आमजन को जागरूक किया जाए और सामुदायिक सहयोग से हरियाली बढ़ाने के उचित प्रयास भी किए जाएं। नर्सरियों में देसी पौधों को रोपित किया जाए और पौधों की मृत्यु दर को कम करने के साथ अवैध चराई और कटाई के संबंध में भी उचित कार्यवाही की जाए। वन विभाग के नेतृत्व में वन्य जीव सप्ताह और तालछपर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन कर आमजनों एवं विद्यार्थियो को पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण और वन्यजीवों की उपयोगिता को बढ़ावा दिया जा रहा है, सराहनीय है। चूरू की इस मरुधरा को कैसे तरु धरा यानि हरे-भरे प्रदेश में तब्दील किया जाए ये एक चुनौती है।
अतः आपको निर्देश दिया जाता है कि जिले के समावेशी विकास के लिए वृक्षारोपण और वन संरक्षण के दूरगामी उपाय का क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाया जाए और जल वायु परिवर्तन, इससे ग्रीन हाउस गैस की परेशानियों, घटते जल स्तर की गंभीर समस्या, निरंतर बढ़ रहे प्रदूषण से निजात के लिए वृक्ष व वनों का वैज्ञानिक तरीके से विस्तार करवाया जाए।
संलग्न: (1) शासन सचिवालय, जयपुर के कार्यालय में 15 अक्टूबर, 2023 को हुई बैठक की रिपोर्ट की छायाप्रति।
(2) राज्य वन रिपोर्ट, 2021 की छायाप्रति।
ह. कखग
जिला कलेक्टर
चूरू
प. क्र. 3(19)/मुवअ/सं/2023/191-195 16 अक्टुबर, 2023
प्रतिलिपीः- सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु :-
- शासन सचिव, वन विभाग, जयपुर।
- मुख्य वन संरक्षक, सीकर, राजस्थान।
- वन संरक्षक, चुरू।
- उप वन संरक्षक, चुरू।
- समस्त उपखंड अधिकारी, चुरू।
- रक्षित पत्रावली।
जिला कलेक्टर
चूरू
Comprehension (Page 319-324) of B K Rastogi 19th edition
Answers:-
1 (a) Speech is a great blessing because it helps us to make our intentions and desires known to others.
(b) If we use speech carelessly, it can also be a great curse and prove dangerous to us. Its careless use may cause misunderstanding. The careless use of words may create an enemy.
(c) We should use speech carefully and wisely to avoid being misunderstood.
2. Meanings:
(i) A slip of the tongue-Error in speaking
(ii) Create-give rise to; produce
(iii) Unwillingly-unknowingly, without intention
(iv) Vocabularies-words known to or used by a person
3. Words similar in meaning
(i) Curse-imprecation
(ii) Ambiguous-amphibole, equivocal
(iii) Class-rank, group
(iv) Gift-natural ability, talent