RajRAS for Mentors

RAJRAS for Mentors, Youtube, Freelancers

RAJRAS प्लेटफार्म का नया प्रयास मेंटर्स के लिए |

RAJRAS का उद्देश्य अभ्यर्थियों को क्वालिटी कटेंट आसान एवं सुलभ रूप से उपलब्ध करना हैं | फेसबुक , यूट्यूब के माध्यम से काफी शिक्षक भी इस दिशा में कार्यरत हैं | आप सभी शिक्षकों को अभ्यर्थियों से जोड़ने एवं क्वालिटी कंटेंट को अभियर्थियों को उपलब्ध करने हेतु RajRAS ने “RajRAS for Mentors”  नामक नया प्रयास किया हैं |

अगर आप एक फ्रीलांसर मेंटर हैं जो अपने यूट्यूब चैनल या फेसबुक प्रोफाइल /पेज के द्वारा RAS EXAM के अभ्यर्थियो के लिये Videos/Notes/Content करते है तो नीचे दिए गए लिंक पे जाके – as a Mentor – रजिस्टर करें |

RajRAS पे  as Mentor रजिस्टर क्यों करें ?

  1. Integrated मेंटर प्रोफाइल with Facebook, Youtube, Google Drive etc. links at one place.
    RajRAS पे प्रतिदिन 2०००-3००० स्टूडेंट्स क्वालिटी कंटेंट के लिए आते हैं | आपकी प्रोफाइल एवं आपके चैनल और फेसबुक लिंक्स को आप हमारे इस प्रोफाइल के द्वारा इन स्टूडेंट्स के सामने रख सकते हैं | आपके प्रोफाइल पे दिए लिंक्स पे जाकर यह स्टूडनेटस आपके चैनल , प्रोफाइल को फॉलो कर सकते हैं , जिससे आपको और स्टूडेंट्स दोनों को फ़ायदा प्राप्त होगा |

  2. RajRAS के माध्यम से कंटेंट/वीडियोस/ को प्रमोट करें |
    मेंटर्स के प्रोफाइल के ऊपर आपको बीते पोस्ट का ऑप्शन दिया गया हैं, इसके माध्यम से मेंटर्स – नया कंटेंट जैसे की नोट्स, वीडियो इत्यादी स्टूडेंट्स के साथ शेयर कर सकते हैं | हमारे स्टूडेंट्स इनको देखने के लिए आपके यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज पे जाएंगे – जिससे आप अधिक से अधिक स्टूंडेंट्स से आसानी से कनेक्ट कर पाएं एवं अधिक से अधिक स्टूडेंट्स क्वालिटी कंटेंट प्राप्त कर पाएं |

RajRAS पे  as Mentor रजिस्टर कैसे  करें ?

  1. सबसे पहले www.hindi.rajras.in पे जाएँ | इसके बाद ऊपर दिए गए रजिस्टर लिंक पे क्लिक करें |
  2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के खुलने पे दूसरे सवाल में “Choose Account Type”- अकाउंट टाइप मेंटर (Mentor) सेलेक्ट करें एवं बाकी जानकारी भरें |
  3. इसके पश्चात प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाके एडिट प्रोफाइल पे क्लिक करें | प्रोफाइल में अपने यूट्यूब चैनल , फेसबुक पेज इत्यादि की जानकारी भरें |
  4. अपनी कोई नयी पोस्ट को पब्लिश & प्रमोट करने के लिए – ऊपर वाले – write new post – ऑप्शन पे जाएँ एवं जरूरी जानकारी साझा करें | कुछ ही समय में आपकी पोस्ट पब्लिश हो जायेगी एवं राजरस से आपके चैनल पे स्टूडेंट्स आने लगेंगे |

 
Register here: Register as Mentors

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
Scroll to Top