RAS Mains Paper-4 Test | Day 42

In this, we will cover मुहावरे ,संक्षिप्तीकरण , Words Often Confused for RAS Mains Paper-4 Test. We will refer Raghav Prakash and B K Rastogi for this test.

Click here for complete 60 days schedule for RAS Mains Paper 4 Test

Click here For complete English course (RAS Mains Paper 4)

मुहावरे (Page 529 – 535 ) of Raghav Prakash संस्करण 2021

उत्तर –

  1. घर सिर पर उठाना -बहुत अधिक शोर मचाना या हो हल्ला करना।-सीमा तुम्हारे बच्चो ने हल्ला करके घर को सिर पर उठा रखा है।
  2. कान कतरना – अधिक होशियार हो जाना- अब तो अब्दुल मैकेनिक इतना होशियार हो गया है कि अपने उस्ताद के भी कान कतरने लगा है।
  3. छठी का दूध याद आना – संकट में पड़ना – केदारनाथ की बर्फ में पंद्रह किलोमीटर पैदल चलने से मुझे छठी का दूध याद आ गया।
  4. गले मढ़ना – जबरन कार्य सौंपना – गृहस्थी का सारा काम मेरे भाइयों ने मेरे गले मढ़ दिया है।
  5. चाँदी का जूता मारना – घूस (रिश्वत) देना- सड़क पर ट्रैफिक रूल तोड़ने पर पुलिस ने पवन का चालान काटना  चाहा तो उसने ट्रैफिक पुलिस को चाँदी का जूता दे दिया।

संक्षिप्तीकरण (9-12) of Raghav Prakash संस्करण 2021

स्पर्धा नहीं सहयोग

आज घनघोर तनावोंवाली स्थिति से सभी बेचैन हैं तथा स्वयं को अन्य-विरुद्ध बनाए हुए हैं। समस्त राष्ट्रों की राजनीतिक-व्यावसायिक नीतियाँ स्पर्धात्मक हैं, फलस्वरूप राष्ट्रवाद उत्तप्त बना रहता है। अहिंसा द्वारा दुश्चक्र से मुक्ति संभव है, किंतु प्रगति की वर्तमान दिशा से यह लगता नहीं है। आवश्यक है कि हमारा राजनीतिक-व्यावसायिक व्यवहार स्पर्धात्मक नहीं, सहयोगात्मक बने। नियंत्रण-केंद्रित राज्य स्वायत्ततामूलक हो। व्यक्तियों-राष्ट्रों का व्यवहार अहिंसात्मक, सहायतामूलक एवं पारमार्थिक हो। उत्पादन- वितरण सहज विकेंद्रित हो, शासक सेवक बने, सेवक प्रतिष्ठित हो। (77)

Words Often Confused (Page 295-300) of B K Rastogi 19th edition

1.Angels are not corporeal beings. Corporal (bodily) (शारीरिक); Corporeal (having a body) (दैहिक)
2.He scored a century in the Test Match. Century (A period of hundred years) (शतक, सौ वर्ष का समय);Centenary (100th anniversary) (सौवीं वर्षगांठ)
3.The cue helped me to answer correctly. Cue (Catch word) (संकेत);Queue (Standing in line waiting for the turn) (कतार)
4.The manager was the confidant of the Chairman of the company.  Confident (Sure) (विश्वस्त);Confidant (One entrusted with secrets) (विश्वासपात्र)
5.He belongs to the Camel corps . Corps (a division of an army);Corpse (dead body) (मृत शरीर)

4.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
Scroll to Top