Pandit Din Dayal Upadhyay Jan Kalyan Panchayat Shivir
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा वर्ष 2016-17 के बजट भाषण में ग्रामीण जनता के पंचायत स्तरीय कार्यो के निस्तारण किये जाने की की गई घोषणा के तहत् जयपुर जिले की 532 ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों में 14 अक्टूबर से 28 अप्रैल 2017 तक पं0 दीनदयाल उपाघ्याय जन कल्याण पंचायत शिविर लगाये जायेंगे । पंचायत शिविरों में पंचायती राज विभाग के साथ ग्रामीण विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, आयोजना विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत वितरण निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनजातीय क्षेत्रीय विभाग राजस्व विभाग भाग लेकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे एवं अपने विभाग की योजनाओं से उनको लाभान्वित करेंगे।
इन शिविरों में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो के अलावा चिकित्सा विभाग द्वारा बी.एस.बी.वाई, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवाई योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, निःशुल्क सेनीटरी नैपकिन वितरण, महिला एवं बाल विकास द्वारा राज श्री योजना, पूरक पोषाहार योजना, आंगनबाडी केन्द्रों पर खिलौना बैंक व पुस्तक बैंक, राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, डिक्री निष्पादन, रास्ता संबंधी विवाद, पत्थर गढ़ी, नामान्तरणकरण, सीमा ज्ञान, राजस्व अभिलेखों की प्रतियॉ उपलब्ध कराना, वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्यूनतम 10 पौधों का पौधारोपण करना, मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन योजना अन्तर्गत किये गये पौधारोपण का भौतिक सत्यापन व संरक्षा करना, आयोजना विभाग द्वारा भामाशाह योजना के अन्तर्गत डी.बी.टी., छात्रवृत्ति, पेंशन, राशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, शिक्षा एवं कौशल विकास योजना, श्रमिक सुलभ आवास योजना, श्रमिक जीवन और भविष्य सुरक्षा योजना, शुभ शक्ति योजना, प्रसूति सहायता योजना, टूल किट सहायता योजना, दुर्घटना मे मृत्यु या चोट लगने पर लाभ देने की योजना, सिलिकोसिस प्रभावित योजना से संबंधित कार्य संपादित किये जायेगें ।
शिविरों में कृषि विभाग द्वारा कृषक साथी योजना, किसान कलेवा योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, ड्रिप एवं स्पि्रंकलर्स सिंचाई कार्यक्रम, पशुपालन विभाग द्वारा पशु धन निःशुल्क दवाई योजना, भामाशाह पशु बीमा योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग द्वारा वृद्ध, विधवा, निःशक्तजन पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, पालनहार योजना, अन्र्तजातीय विवाह योजना, सम्बल ग्राम विकास योजना, अनुप्रति योजना, देवनारायण योजना, खाद्य विभाग द्वारा एन.एफ.एस.ए. लाभार्थियों का सत्यापन एवं सूची जारी करना, पी.ओ.एस. मशीन से खाद्यान्न वितरण, अन्नपूर्णा भण्डार योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से संबंधित कार्यवाही संपादित की जायेगी ।
पं0 दीनदयाल उपाघ्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों के पर्यवेक्षण हेतु अधिकारी जिला कलक्टर नियुक्त है ।