RAS Mains Paper-4 Test | Day 45

In this, we will cover लोकोक्तियाँ ,संक्षिप्तीकरण , Words Often Confused for RAS Mains Paper-4 Test. We will refer Raghav Prakash and B K Rastogi for this test.

Click here for complete 60 days schedule for RAS Mains Paper 4 Test

Click here For complete English course (RAS Mains Paper 4)

लोकोक्तियाँ (Page 548 – 552) of Raghav Prakash संस्करण 2021

उत्तर –

  1. अधजल गगरी छलकत जाए – अल्प सामर्थ्य वाला व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के बारे में बहुत डींग हाँकता है- गरीबी भोगने के बाद सोहन के पास थोड़ी-बहुत संपत्ति क्या इकट्ठी हुई कि बात-बात में अपने पैसे का दिखावा करता रहता है। सच ही कहा कि अधजल गगरी छलकत जाए। 
  2. अपनी करनी पार उतरनी – अपना कार्य ही फलदायक होता है- राधा ने अपने पति की मृत्यु के बाद परिवार के भरण-पोषण के लिए दूसरों से सहायता माँगी किंतु मदद न मिलने पर उसने स्वयं ही घरों में काम करके परिवार की जिम्मेदारी उठायी-सच ही कहा है अपनी करनी पार उतरनी ।
  3. अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग – अपनी मनमानी करना और एक-दूसरे के साथ तालमेल न रखना- राष्ट्रीय एकता की तरफ अब कोई नेता ध्यान नहीं देता। प्रादेशिक नेता राष्ट्र को भूलकर अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग अलाप रहे हैं। 
  4. अरहर की टट्टी और गुजराती ताला – अनमेल प्रबंध व्यवस्था- घर में रखने को ढंग का फर्नीचर नहीं और पाँच हज़ार रुपए किराए का मकान ले लिया। यह तो वही हुआ कि अरहर की टट्टी और गुजराती ताला। 
  5. आँख और कान में चार अँगुल का फर्क होना – आँखों देखी सच कानों सुनी नहीं- राधेश्याम ने धनश्याम के खिलाफ सुनी-सुनाई बात के आधार पर न्यायालय में गवाही दे दी सच्चाई सामने आने पर न्यायाधीश ने सीख देते हुए कहा आँख और कान में चार अँगुल का फर्क होता है। 

संक्षिप्तीकरण (19-20) of Raghav Prakash संस्करण 2021

शीर्षक: राष्ट्रभाषा और राष्ट्रीय सम्मान

संक्षेपण:
राष्ट्रभाषा का होना राष्ट्रीय सम्मान के लिए आवश्यक है। जब एक राष्ट्र के निवासी विदेशी भाषा में संवाद करते हैं, तो यह उनकी भाषा की दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है। अपनी भाषा छोड़कर किसी अन्य भाषा पर निर्भर होना सम्मान घटाता है। विदेशों में भारतीयों का अंग्रेज़ी में बात करना वहाँ के निवासियों को यह सोचने पर विवश करता है कि क्या भारत की अपनी कोई भाषा नहीं है। भारत में कई समृद्ध भाषाएँ हैं, परंतु हीन भावना के कारण लोग अपनी भाषाओं को अपनाने में संकोच करते हैं।

Words Often Confused (Page 313-318) of B K Rastogi 19th edition

1. A boy was drowned in the river yesterday. – Drown (used for animate objects) (सजीव का डूबना); Sink (used for animate and inanimate objects) (निर्जीव का डूबना
2. Fish swim in water.
Float (used for inanimate objects) (निर्जीव का तैरना); Swim (used for animate objects) (सजीव का तैरना)
3. I hope to win a scholarship.
Hope (to look forward to and to wish for something good) (आशा करना); Expect (to look forward to and to regard something as likely to happen) (किसी का राह देखना)
4. I look a tree in the picture. –
Look (turn one’s eyes) (अपनी मरजी से देखना); See (implies the use of eyes) (नजर आना)
5. I hear a sound.
– Listen (to hear attentively) (स्वेच्छा से सुनना); Hear (means the falling of a sound on the ear) (सुनाई देना)

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
Scroll to Top