29 June Ras Mains Answer Writing Practice

Ras mains answer writing practice

Click here to download the schedule – English Medium | Hindi Medium

SUBJECT – Economic Survey – SDGs

TOPIC – State Finance and Other Resources for Development | Sustainable Development Goals (SDGs)

For Hindi medium – Click here

Economic Survey PYQs – Click Here

Click on the question to see the model answer. Submit your answers below and complete the 90-day challenge for RAS Mains answer writing

Q1 Name any two projects funded by Asian Devlopment Bank (ADB).

Answer:

  • Rajasthan Secondary Town Development Sector Project (RSTDSP)
    • January, 2021 to November, 2027
  • Rajasthan Urban Sector Development Program– (RUIDP Phase-III)
  • Rajasthan State Highway Investment Programme (Phase 1 and Phase 2)

Q2 Rajasthan Water Sector Restructuring Project for Desert Areas. 5M

Answer:

  • This project is funded by the New Development Bank (NDB).
  • Project is effective from May, 2018 and scheduled to be completed by February, 2025.
  • The total project cost is estimated as ₹3,291.63 crore and proposed to be executed in seven years.
  • Provide benefits to Sriganganagar, Hanumangarh, Churu, Nagaur, Bikaner, Jodhpur, Sikar, Jhunjhunu, Jaisalmer and Barmer districts
  • Main features:
    • Relining of Indira Gandhi Feeder
    • The problem of SEM will be overcome
    • Capacity building of Water Users Association, Command Area Development activities including micro-irrigation, agricultural diversification etc.
    • Rehabilitation of distribution system of IGMN

Q3  Discuss the significant initiatives undertaken by the Rajasthan government to achieve the SDG Agenda 2030. 10M

Answer:

The Sustainable Development Goals (SDGs) are a set of 17 global goals established by the United Nations General Assembly in 2015 as part of the 2030 Agenda for Sustainable Development. 

Rajasthan Commitment to SDGs :  

Institutional Set up

  • The Planning Department has been declared as the Nodal Department.
  • The Centre for SDG Implementation is working in the Directorate of Economics and Statistics.
  • State and District level implementation and monitoring committees are institutionalised in the state.
  • Publication of Reports : Rajasthan Sustainable Development Goals Index 3.0

Policies and Initiatives : 

Goal 1: No Poverty  → Role of RAJEEVIKA and RUDA in addressing rural poverty, Cooking Gas Cylinder Subsidy Yojana

Goal 2: Zero Hunger →  Shree Annapurna Rasoi Yojana, Chief Minister Free Annapurna Food Packet Scheme

Goal 3: Good Health and Well Being → Right to  Health Act, 2022, Mukhyamantri Ayushman Aarogy Yojana

Goal 4: Quality Education → formation of State School Standard Authority, Teacher Interface for Excellence (TIE) Program etc

Goal 5: Gender Equality : Rajasthan State Women Policy 2021, IM Shakti Nidhi Scheme, IM (Indira Mahila) Shakti Udaan Scheme 

Goal 6: Clean Water and Sanitation → Training under Jal Jeevan Mission, Village Health and Sanitation & Nutrition Committees (VHSNC), SBM 

Goal 7: Affordable and Clean Energy → Rajasthan Renewable Energy Policy, 2023 ; Green Hydrogen Policy ; Rajasthan Biomass and Waste to Energy Policy-2023 

Goal 8: Decent Work and Economic Growth → Constitution of RITI, Indira Gandhi Shehari Rojgar Yojana 

Goal 9: Industry, Innovation and Infrastructure  → Proactive role played by RICCO , iStart Rajasthan

Goal 10: Reduced Inequalities → Mukhyamantri Nishulk Nirogi Rajasthan Yojana, Mukhyamantri Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana-2023, Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojna (IGSCCY)

Goal 11: Sustainable Cities and Communities → LuvKush Vatikas, Development of Green Lungs

Goal 12: Responsible Consumption and Production → Rajasthan E-Waste Management Policy 2023, Rajasthan Biofuel Authority 

Goal 13: Climate Action → Rajasthan Climate Change Policy 2023

Goal 14: Life Below Water → ambitious scheme on ‘zero revenue’ model, for the upliftment of tribal fishermen in three reservoirs namely Jaisamand, Mahi Bajaj Sagar and Kadana Backwater ; construction of fish landing centres 

Goal 15: Life on Land → Rajasthan Forest Policy 2023, Rajasthan Forestry and Biodiversity Development Project

Goal 16: Peace, Justice and Strong Institutions → Establishment of Peace and Non-violence department in rajasthan, Rajasthan Institute for Transformation and Innovation (RITI)

Goal 17: Partnerships for the Goals → Mahatma Gandhi Jan-bhagidari Vikas Yojana (MGJVY), Invest Rajasthan Summit 2022, Rajiv Gandhi Jal Sanchay Yojana (RGJSY)
The implementation of these universal, interconnected, and participatory approaches by the Rajasthan government will ensure inclusivity and help achieve the goal of ‘Leaving No One Behind’.

Q4 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 250 शब्दों में निबंध लिखिए –
  धर्म एवं राजनीति में सम्यक दर्शन कितना आवश्यक

Answer:

धर्म एवं राजनीति में सम्यक दर्शन कितना आवश्यक

जिस प्रकार नमक का धर्म खारापन, पानी का धर्म तरलता, अग्नि का धर्म ऊष्मा एवं पृथ्वी का धर्म दृढ़ता है वैसे ही मानव का धर्म मानवता होता है। अपने इस धर्म से निरपेक्ष होने पर उनकी उपयोगिता और महत्ता स्वतः नष्ट हो जाती है।

जैसा कि हम जानते हैं कि धर्म एवं राजनीति का मेल घातक माना जाता है। इसे तथाकथित पढ़े लिखे लोगों द्वारा भ्रम के रूप में लाया गया है। इसे हम एक भय के रूप में पाल पोश रहे हैं इसके सामने गांधीजी के इस सम्यक दर्शनपूर्ण आग्रह की भी परवाह नहीं की कि “धर्म विहीन राजनीति” मधुमक्खी के छत्ते की तरह है जिसमें मधु को कुछ नहीं होता, किंतु वहाँ काटने वाले विषैले बर्रे के झुंड जरूर होते हैं। समस्या का हल भ्रम द्वारा नहीं अपितु केवल सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चरित्र से ही हो सकता है।

वर्तमान धर्म एवं राजनीति के स्वरूप को सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चरित्र की जरूरत है। भ्रमित ज्ञान के आधार पर हम धर्म एवं राजनीति और इनके मेलजोल पर सम्यक निश्चय नहीं कर सकते। इसके लिये धर्म और राजनीति तथा इनके परस्पर संबंधों का ऐतिहासिक संदर्भ में सही विवेचन करना आवश्यक है।

अगर धर्म की बात करें तो धर्म एक ऐसा दिव्य मंत्र है, जो संपूर्ण सृष्टि के धारण एवं संचालन के निमित्त, संपूर्ण मानवता, मानवीय मूल्यों की अभिव्यक्ति को प्राप्त कराने हेतु सभी प्रकार के कर्मों के निर्धारण एवं संपादन द्वारा मुक्ति प्रदान करने की व्यवस्था करता है। आदि पुरुष मनु के अनुसार धर्म का स्वरूप-

धृति क्षमा दमोस्तेय, शौचमिन्द्रिय निग्रहः।
धी: विधा सत्यम् अक्रोधो दशकम धर्मलक्षणम्

अर्थ- अर्थ सत्य, अहिंसा, अक्रोध, ईश्वर, धैर्य, क्षमा, अंदर और बाहर की शुद्धि, अस्तेय, विद्या एवं विवेक धारण यह मनुष्य मात्र के धर्म माने जाते हैं। धर्म रूपी व्यवस्था के पालन से व्यक्ति एवं समाज दोनों की उन्नति साथ-साथ होती है एवं किसी का अहित भी नहीं होता। यह सत्य है कि सामाजिक सुरक्षा एवं सुव्यवस्था में जितना स्थान पुलिस और प्रशासन का होता है उससे कहीं ज्यादा योगदान धर्म के मूलभूत तत्त्वों एवं सिद्धांतों का होता है।

अगर राजनीति की बात की जाए तो हम कह सकते हैं कि राजनीति सामाजिक व्यवस्था का ही एक रूप है। एक निश्चित भूमि पर अपनी विशिष्ट संस्कृति और एकात्मक बहाव के साथ जीवन यापन करने वाले जब अपने राष्ट्र को जनहित में संचालित करने हेतु उचित नीति और व्यवस्था का पालन करते हैं, वह राजनीति कहा जाता है।

धर्म एवं राजनीति के स्वरूप की सम्यक विवेचना एवं समृद्ध दर्शन के उपरांत यह भ्रम खत्म हो जाता है कि राजनीति और धर्म का मेल घातक भी हो सकता है। राजनीति वह कार्यकारी व्यवस्था है जिसके द्वारा व्यष्टि एवं समष्टि के मध्य समन्वय एवं संतुलन स्थापित किया जाता है। वही धर्म, मानव के मूलभूत तत्त्व है जो उसे सुख, शांति, सामंजस्य और समृद्धि के साथ रहने की शक्ति प्रदान करते हैं। इन सिद्धांतों की बदौलत ही व्यक्ति और समाज लौकिक एवं पारलौकिक उन्नति प्राप्त करता है। इस प्रकार धर्म एवं राजनीति एक ही उद्देश्य को प्राप्त करने के व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक पहलू हैं। इन दोनों पहलुओं का मेल एक दूसरे की क्षमता बढ़ाने के लिये आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य भी है।सामाजिक सुव्यवस्था स्थापित करने वाली राजनीति में मान्य सिद्धांतों का समावेश अनावश्यक है तभी इस दिशा में व्याप्त भ्रम दूर हो सकेगा। समावेशन न होने की स्थिति में हिंसा, अलगाव, दंगे, हाथापाई, हिंसक प्रदर्शन, हड़ताल, भ्रष्टाचाआदि में दिनोंदिन वृद्धि होगी। धर्म का प्रभाव न रहने से अधर्म का प्रभाव बढ़ेगा। जैसा की विधित है प्रकाश की अनुपस्थिति में अंधकार का प्रभुत्व हो जाता है। अतः यह स्पष्ट है कि राजनीति में धर्म का मेल घातक नहीं अपितु मंगलकारी ही होता है।

4.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
Scroll to Top